Wednesday, September 3, 2014

पश्चिम बंगाल: साम्राज्य्वाद विरोधी जलसा

पश्चिम बंगाल: साम्राज्य्वाद विरोधी जलसा

मजदूरवर्ग विरोधी "पूंजीवादी-साम्राज्य्वादी अमरीकी-परस्त दक्षिणपंथी
फासिस्ट मोदी सरकार" के खिलाफ- भारत में क्रांतिकारी शक्तियां एकजुट हो
रही है. पश्चिम बंगाल इसका सबसे ताजा उदाहरण है जहां गत १ सितम्बर को
कोलकाता में वामपंथ की सभी धाराएं एकजुट होकर "साम्राज्य्वाद विरोधी"
जलसा आयोजित किया. इस राजनीतिक घटना से भारत में "क्रांतिकारी उत्तेजना
का संचार" हुआ है.

जाहिर है, देश के मुख्यधारा की प्रमुख कम्युनिष्ट पार्टियों के बीच अब
(१९६४ के विभाजन के समय के) केंद्रीय अंतर्विरोध नहीं रह गए है. पश्चिम
बंगाल वाममोर्चे की अगुआई में लाखों अवाम की शिरकत ने क्रांतिकारी
उत्तेजना पैदा किया है. हम माकपा, भाकपा, भाकपा(माले) व अन्य वामपंथी
संगठनों से अपील करते है की "भारतीय मजदूरवर्ग की व्यापक एकता के हक़ में,
मेहनतकशों की सभी कतारों को एकबार फिर से एकजुट करने की पहल करें...

ए. सी. प्रभाकर
निदेशक- तीसरी दुनिया का सामाजिक नेटवर्क्स

No comments:

Post a Comment