Thursday, October 11, 2018

यूपी : आरटीआई एक्ट की 13वीं सालगिरह पर राजधानी में होगा जनजागरूकता कार्यक्रम l

लखनऊ/11 अक्टूबर 2018 ..............

पूरे देश के सभी सरकारी कार्यालयों के कामकाज में पारदर्शिता लाने और सभी सरकारी कर्मचारियों की जबाबदेही का निर्धारण करने के लिए 12 अक्टूबर 2005 को  लागू हुआ सूचना का अधिकार अधिनियम समयपथ पर 13 साल की दूरी पार  करके 14वें साल में प्रवेश करने जा  रहा है l आरटीआई एक्ट की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए यूपी की राजधानी स्थित सामाजिक संस्था ‘सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन’ आगामी 13 अक्टूबर को लखनऊ के हजरतगंज जीपीओ के पास स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क परिसर में दोपहर 12 बजे से एक निःशुल्क जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही  है l इस बात की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में आरटीआई गाइड और नियमावली का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा l



एसोसिएशन की संरक्षिका और देश की नामचीन समाजसेविका उर्वशी शर्मा ने बताया कि विगत दिनों यूपी में कई आरटीआई कार्यकर्ताओं की ह्त्या हुई है और कई को षड्यंत्र के तहत झूंठे आपराधिक मामलों में फंसाया गया है l बकौल उर्वशी कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व मृत आरटीआई कार्यकर्ताओं की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाएगा और कार्यक्रम के पश्चात सूबे के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरटीआई कार्यकर्ताओं की ह्त्याओं के मामलों की और षड्यंत्र के तहत झूंठे आपराधिक मामलों में फंसाए गए आरटीआई कार्यकर्ताओं के प्रकरणों की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग की जायेगी l



कार्यक्रम में सूबे के मूर्धन्य आरटीआई कार्यकर्ताओं के शिरकत करने की बात भी अशोक कुमार शुक्ला ने कही है l 


No comments:

Post a Comment